लखनऊ, संवादपत्र । राजधानी के गोसाईंगंज क्षेत्र में मानसिक बीमार छोटे भाई को शराब पिलाकर बेसुध करने के बाद उसके सामने ही छोटी बहन से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस बीच मां पहुंची तो आरोपी उसे धक्का देकर भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित मां ने प्रार्थना-पत्र दिया। बताया 18 वर्षीया बेटी और 21 वर्षीय बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मंगलवार दोपहर वह किसी काम बाजार गईं थी। घर पर बेटी-बेटे अकेले थे। दोपहर करीब एक बजे पड़ोसी युवक घर में घुसा। उसने बेटे को जमकर शराब पिला दी, इससे बेटा बेसुध हो गया। इसके बाद आरोपी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बेटी को पीटा।
दोपहर करीब दो बजे महिला घर लौटी। कमरे का दरवाजा उड़का था। धक्का देते ही आरोपी को देख चीख निकल गई। पकड़े जाने के डर से आरोपी महिला को धक्का देकर भाग निकला। बेटी ने रो-रोकर आपबीती बताई। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है। युवती को मेडिकल जांच के लिये भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।