नई दिल्ली। पूर्व भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आावास पर मुलाकात की। इस दौरान पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे।
इससे पहले ने विनेश फोगाट ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। विनेश ने एक्स पर लिखा ,‘‘ भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का यादगार और गर्व से भरा समय रहा।’’
उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ मैंने रेलवे की सेवा से खुद को अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अपना इस्तीफा भेज दिया है ।’’ विनेश ने लिखा ,‘‘ मैं रेलवे द्वारा देश की सेवा करने का मौका दिये जाने के लिये सदैव भारतीय रेलवे परिवार की आभारी रहूंगी ।’’