बरेली संवादपत्र । विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने ठगों ने पीलीभीत, सिद्धार्थनगर और बहेड़ी के तीन युवकों से 6.30 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने तीनों युवकों को आर्मेनिया भेज दिया, लेकिन वहां नौकरी नहीं मिली। बमुश्किल तीनों की स्वदेश वापसी हुई। जब पीड़ितों ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने मारपीट की और रुपये छीन लिए। अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीलीभीत के थाना जहानाबाद के गांव परेवा वैश्य निवासी रेहान खां ने बताया कि बरेली के थाना बारादरी के पशुपति विहार निवासी आसिफ शेख, उसकी पत्नी महजबीन शेख, भाई जाहिद शेख, मां नसरीन और पिता अब्दुल वहीद से उनकी जान पहचान है। पांचों ने कहा कि विदेश में उनकी जान पहचान है। यदि कोई नौकरी करना चाहता हो तो वे लोग नौकरी लगवा सकते हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 2.10 लाख रुपये खर्च होंगे। रेहान ने बताया कि उन्होंने अपने भाई इमरान खां, बहेड़ी निवासी दोस्त मोहम्मद तारिक और सिद्धार्थनगर के शाहपुर उमरिया निवासी अर्जुन की नौकरी लगवाने की बात की। आसिफ शेख के बताए गए गूगल पे पर उन्होंने 6.30 लाख रुपये भेज दिए। रुपये मिलने के बाद असिफ ने इमरान, मोहम्मद तारिक और अर्जुन को अर्मेनिया भेज दिया।
अर्मेनिया में जाकर फंसे बेरोजगार
अर्मेनिया पहुंचने के बाद इमरान, मोहम्मद तारिक और अर्जुन वहां फंस गए। तब तीनों ने रेहान को फोन पर सूचना दी कि उन लोगों के पास खाने तक को पैसे नहीं है। जानकारी मिलने पर रेहान आसिफ शेख के पास पहुंचा तो आरोपी मुकर गए। तब रेहान ने पैसों की व्यवस्था की और वहां से सभी को वापस बुलाया। 26 मई को शाम 4 बजे पीड़ित आसिफ शेख के पास रुपये लेने के लिए पहुंचे, तब आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। रेहान ने बताया कि उनकी जेब में रखे 10 हजार रुपये भी छीन लिए और धमकी दी कि यदि शिकायत की तो जान से मार देंगे। बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने एडीजी के निर्देश पर थाना बारादरी में आसिफ शेख, महजबीन शेख, जाहिद शेख, नसरीन और अब्दुल वहीद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।