वाराणसी से गोरखपुर का सफर अब होगा आरामदायक , चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

वाराणसी‚ संवाद पत्र। गोरखपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए अब इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। परिवहन निगम की ओर से 20 बसें चलाने को मंजूरी दे दी गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक बसें जनपद में आने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। 

परिवहन निगम ने अधिकारियों ने बताया कि बसों को नौ रूटों पर चलाया जाएगा। सभी इलेक्ट्रिक बसें गोरखपुर से ही चलेंगी। अभी तक परिवहन की साधारण बसों से लोग अयोध्या, वाराणसी आदि जगहों की यात्रा करते थे। 

इन बसों के आ जाने से लोगों के पास एसी इलेक्ट्रिक बसों का विकल्प भी मिल जाएगा। ये बसें लोगों को सोनौली, आजमगढ़, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, पडरौना, तमकुही रोड, देवरिया व भागलपुर से जोड़ेंगी। इलेक्ट्रिक बसें दिसंबर से सड़कों पर फर्राटा भरने लगेंगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment