लखीमपुर खीरी, संवादपत्र । थाना खमरिया क्षेत्र के पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर बने ऐरा पुल से शारदा नदी में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले बुजुर्ग ने अपने विवाहित बेटी को कॉल करके आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर नदी में उतारकर बुजुर्ग की तलाश करा रही है, लेकिन बहाव तेज होने के कारण अभी उसका कोई पता नहीं चल सका है।
थाना खमरिया क्षेत्र में शारदा नदी पर बने ऐरा पुल से शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों के चलते नदी में छलांग लगा दी और गहरे पानी में समा गया। कुछ देर बाद पुल पर पहुंचे बुजुर्ग के बेटे राम किशन ने बताया कि उसके पिता श्रीराम (60) पुत्र गयादीन ग्राम डंडपुरवा मजरा शेखनापुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर के रहने वाले हैं।
शनिवार की सुबह करीब 11 बजे रिता ने अपनी विवाहित बेटी के फोन पर नदी में कूद कर आत्महत्या करने की बात कही। वह कुछ कहती। इससे पहले ही उन्होंने फोन काट दिया था। फोन पर सूचना मिलते ही बेटी ने अपने भाइयों को सूचना दी। तो सभी लोग ऐरा पुल के लिए घर से निकल लिए। पुल पर पहुंचे परिजनों को सिर्फ पुल पर रखी श्रीराम की साइकिल, चप्पल, मोबाइल और शर्ट बरामद हुई। जिससे परिजन श्रीराम के नदी में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जता रहे है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ टीम के लिए एसडीएम धौरहरा को सूचना दी गई है।