लखीमपुर खीरी: बरुहा में दो घरों के अंदर नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखीमपुर खीरी, संवादपत्र । पुलिस से बेखौफ चोरों ने पुलिस चौकी ओयल के गांव बरुआ के दो घरों पर धावा बोल दिया। चोर करीब चार लाख रुपये के जेवर, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की तहरीर थाना खीरी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

गांव बरुई निवासी उर्मिला सिंह के पति वन विभाग में वन दरोगा था। मंगलवार की रात चोर नकब लगाकर उनके घर में घुस गए। चोर घर में रखे पांच हजार रुपये, 5 सोने के क॔गन, 5 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी पायल, 5 चांदी के सिक्के, सोने का हार, सोने की चेन समेत लाखों का सामान बटोर ले गए। इससे पहले भी सितबंर 2018 में उनके घर चोरी हो चुकी है। उन्होंने इस घटना की तहरीर भी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस चोरों को खोज नहीं पाई थी। पीड़ित महिला ने थाना खीरी पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पास के ही मिंटू सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में दाखिल हो गए। मिंटू सिंह ने बताया कि वह परिवार समेत छत पर सो रहे थे। सुबह जब पत्नी जागी और नीचे आईं तो घटना की जानकारी हुई। चोर सेफ का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 3000 हजार रुपये नकद, दो सोने की चूड़ी, पांच अंगूठई तीन चांदी के सिक्के, एक जोड़ी पायल चोरी कर ले गए। दोनों वारदातों की पुलिस को तहरीर दी गई है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment