लखीमपुर खीरी, संवाद पत्र। थाना शारदानगर क्षेत्र में एक महिला पैर फिसलने से पानी भरे नाले में जा गिरी, जिससे उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव मिठौरा निवासी रामसेवक गौतम ने बताया कि उनकी पत्नी कामिनी उर्फ पूनम (28) का मायका पास के गांव गोड़वा में है। पूनम घर से अपने मायके जा रही थी। रास्ते में गोड़वा गांव के पास ही एक नाला पड़ता है। बताया जाता है कि पूनम इस नाले को पार कर रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गई। नाले में पानी अधिक था और वह डूबने लगी। उसने बचाने के लिए शोर मचाया तो आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन जब तक महिला को पानी से बाहर निकाला जाता, इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।