धौरहरा विधायक ने कोतवाल से जताया था जान का खतरा
लखीमपुर खीरी, संवाद पत्र। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शुक्रवार की देर रात धौरहरा कोतवाल को हटा दिया है। वहीं बिजुआ चौकी प्रभारी को भी लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा एक महिला इंस्पेक्टर और महिला एसआई के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है।
धौरहरा कोतवाल दिनेश कुमार सिंह को इसी पद पर थाना निघासन भेजा गया है। निघासन कोतवाल सुरेश चंद्र मिश्रा को धौरहरा भेजा है। यह फेरबदल पांच दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल की समीक्षा बैठक में भाजपा धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी की शिकायत के बाद हुई है। भाजपा विधायक ने धौरहरा कोतवाल दिनेश कुमार सिंह से अपनी जान का खतरा जताते हुए उसे हटाने की बात कही थी। उनका कहना था कि यदि कोतवाल को हटाया न गया तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। माना जा रहा है कि इसी के चलते धौरहरा कोतवाल को हटाया गया है।
उधर थाना भीरा क्षेत्र की पुलिस चौकी बिजुआ क्षेत्र के गांव रडा देवरिया में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में एसपी ने चौकी इंचार्ज चेतन सिंह तोमर और खीरी कस्बा चौकी इंचार्ज लाल बहादुर मिश्र को हटाकर पुलिस लाइन भेजा है। लालबहादुर मिश्र का स्थानांतरण गैर जनपद होने के कारण उन्हें हटाया गया है, जबकि इंस्पेक्टर भीरा शिवा जी दुबे को एसपी ने विरोध के चलते हटा दिया गया था, लेकिन चौकी इंचार्ज बिजुआ के खिलाफ कार्रवाई न होने से एसपी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे। इसके अलावा एसपी ने प्रभारी परिवार परामशर्म महिला इंस्पेक्टर शकुंतला उपाध्याय को महिला अपराध प्रकोष्ठ, महिला हेल्प डेस्क, महिला सम्मान प्रकोष्ठ और वन स्टाप सेंटर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। महिला अपराध प्रकोष्ठ आदि का कार्य देख रहीं महिला एसआई साधना यादव को कस्बा खीरी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है।