लखीमपुर खीरी, संवादपत्र । थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में पशुओं को चराकर घर वापस जा रहे एक युवक को रंजिशन चार लोगों ने घेर लिया। उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। धारदार हथियारों से हमलाकर अधमरा कर दिया। हमलावर मरणासन्न हालत में खेत में डालकर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
गांव खांभी मजरा बसहा भूड़ निवासी विकास जायसवाल ने बताया कि घटना मंगलवार की है। उसके पिता दिनेश जायसवाल पशुओं को चराने ले गए थे। शाम करीब छह बजे वह पशुओं को लेकर घर वापस आ रहे थे। गांव के प्राइमरी स्कूल के पास गांव के ही चार लोगों ने रंजिशन उसके पिता को रोक लिया और गाली गलौज करते हुए उनकी लाठी-डंडों से बेहरमी से पिटाई करने लगे। आरोप है कि धारदार हथियारों से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। आरोपी उसके पिता को मरणासन्न हालत में पास के ही खेत में डालकर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग घायल दिनेश को बेहोशी की हालत में लेकर थाना फूलबेहड़ पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायल को पहले सीएचसी भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्तपताल रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित विकास जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।