लखीमपुर खीरी: धारदार हथियारों किया हमला, व्यक्ति को अधमरा कर खेत में फेंका

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखीमपुर खीरी, संवादपत्र । थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में पशुओं को चराकर घर वापस जा रहे एक युवक को रंजिशन चार लोगों ने घेर लिया। उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। धारदार हथियारों से हमलाकर अधमरा कर दिया। हमलावर मरणासन्न हालत में खेत में डालकर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

गांव खांभी मजरा बसहा भूड़ निवासी विकास जायसवाल ने बताया कि घटना मंगलवार की है। उसके पिता दिनेश जायसवाल पशुओं को चराने ले गए थे। शाम करीब छह बजे वह पशुओं को लेकर घर वापस आ रहे थे। गांव के प्राइमरी स्कूल के पास गांव के ही चार लोगों ने रंजिशन उसके पिता को रोक लिया और गाली गलौज करते हुए उनकी लाठी-डंडों से बेहरमी से पिटाई करने लगे। आरोप है कि धारदार हथियारों से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। आरोपी उसके पिता को मरणासन्न हालत में पास के ही खेत में डालकर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग घायल दिनेश को बेहोशी की हालत में लेकर थाना फूलबेहड़ पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायल को पहले सीएचसी भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्तपताल रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित विकास जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment