लखीमपुर खीरी : एसपी ने किया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, सुंदरवल चौकी इंचार्ज रिवर्ट…दो इंस्पेक्टर समेत 13 दरोगा बदले

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखीमपुर खीरी , संवादपत्र  जिले में बुधवार की रात एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दो इंस्पेक्टरों को नई तैनाती देते हुए चौकी इंचार्जों समेत 13 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। थाना फूलबहेड़ की पुलिस चौकी सुंदरवल प्रभारी कंचन सिंह को पुलिस लाइन भेजा है। एसआई कंचन सिंह अंडर ट्रांसफर चल रहीं थीं। 

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि इंस्पेक्टर बदन सिंह को प्रभारी वीआईपी सेल से निरीक्षक अपराध के पद पर थाना उचौलिया भेजा गया है। सीओ सिटी कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर राजा भैया को साइबर थाना भेजा है। चौकी प्रभारी रेहरिया सुरेश चंद को प्रभारी चौकी दुधवा, प्रभारी चौकी दुधवा अजय सिंह को पुलिस चौकी मुड़ा निजाम भेजा है। चौकी प्रभारी बांकेगंज पवन प्रताप सिंह को सुंदरवल चौकी, मुड़ा निजाम चौकी प्रभारी हिमांशु आनंद सिंह को रेहरिया चौकी, कस्ता चौकी प्रभारी पारितोष पांडेय को इसी पद पर पुलिस चौकी बांकेगंज भेजा है।

प्रभारी कवच सेल प्रशांत श्रीवास्तव अब चौकी प्रभारी कस्ता होंगे। कवच आउट पोस्ट सूड़ा जितेंद्र सिंह यादव को प्रभारी चौकी कवच आउट पोस्ट गौरीफांटा बनाया है। पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत एसआई वीरेंद्र कुमार पांडेय को न्यायालय सुरक्षा, अरविंद तिवारी को कोतवाली धौरहरा और अंकुर कुमार को थाना मैगलगंज से उपनिरीक्षक के पद पर थाना ईसानगर भेजा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment