लखीमपुर खीरी:छात्रावास में फांसी लगाकर दी छात्रा ने जान, पंखे से लटका मिला शव

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मोहम्मदी, संवादपत्र । मोहम्मदी कोतवाली की पुलिस चौकी रेहरिया के साहबगंज में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की एक 16 वर्षीय छात्रा ने बुधवार की देर शाम कमरे को अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों और प्रशासनिक अफसरों के सामने दरवाजा तोड़कर उसके शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव पड़रिया निवासी प्रमोद यादव की 16 वर्षीय निधि यादव साहबगंज स्थित राजकीय आश्रम पद्धतिविद्यालय में रहकर पढ़ाई करती थी। शाम को बच्चे खाना खाने चले आए। इसी बीच निधि यादव ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और गले में दुपट्टे का फंदा कसकर साथ में रहने वाली दूसरा छात्रा रीतू सिंह के बिस्तर पर चढ़कर पंखे से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी रात करीब आठ बजे तब हुई। जब स्कूल के कर्मचारी उसे खाने के लिए बुलाने गए। तब कमरा अंदर से बंद मिला। कर्मचारियों ने काफी आवाजें लगाईं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर कर्मचारियों ने मामले की सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी को दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सीओ अरुण कुमार सिंह के साथ ही अन्य प्रशासनिक अफसरों को जानकारी दी और मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर एसडीएम अवनीश कुमार, सीओ समेत कई अफसर भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों के आने पर प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने अफसरों के सामने दरवाजा तोड़ा और शव कोनीचे उतारा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment