लखीमपुर खीरीः शरारतीतत्वों ने सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर में स्थापित गणेश प्रतिमा को किया खंडित, लोगों में भारी आक्रोश

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखीमपुर खीरी, संवाद पत्र। पलिया नगर में स्थित भुइयां माता मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को सोमवार की रात शरारतीतत्वों ने खंडित कर दी। इसकी जानकारी होते ही नगर के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया। 

सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ पलिया यादवेंद्र यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

कस्बा पलिया में स्थित भुइयां माता मेदिर सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर है। इस मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को किसी शरारती तत्व ने घुसकर खंडित कर दिया। सुबह जब लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए तो मूर्ति खंडित देखा। यह खबर नगर में आग की तरह फैल गई। 

बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के अलावा नगरवासी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सीओ पलिया यादवेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी, चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पुजारी से घटना की जानकारी ली। 

सीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुजारी ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मंदिर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बतादें कि एक साल में तीसरी बार कस्बे के मंदिरों में मूर्ति खंडित होने की घटना हुई है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment