लखीमपुर खीरीः मछली का शिकार करते समय हुआ हादसा; दो भाई गहरे पानी में डूबे, एक की मौत, दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखीमपुर खीरी,संवाद पत्र। थाना पलिया क्षेत्र में सुतिया नाला में मछली का शिकार करने के लिए जाल फेंकते समय एक युवक पैर फिसलने से गहरे पानी में जा गिरा, जिससे वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए कूदा दूसरा भाई भी डूबने लगा। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने हिम्मत जुटाई और डूब रहे एक भाई को बचा लिया, जबकि दूसरे की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

थाना व कस्बा पलिया के मोहल्ले महागिरान निवासी ताजिब (22) पुत्र सोनी अपने भाई गुड्डू के साथ गांव मरौचा के निकट  सुतिया नाला में मछली पकड़ने गया था। बताते हैं कि जाल नाला में फेंकते समय ताबिज का पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरा। गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। 

भाई को डूबते देख गुड्डू भी शोर मचाते हुए नाले में कूद गया और उसे बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन इ,स दौरान वह खुद भी डूबने लगा। शोर शराबा होने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। गांव के ही श्यामू ने हिम्मत जुटाई और वह नाले में कूदकर दोनों को बचाने की कोशिश की। 

उसने कड़ी मशक्कत कर गुड्डू को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन तालिब डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका शव नाले से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment