लखनऊ, संवाद पत्र। यूपी की राजधानी लखनऊ में कार्गो टर्मिनल पर अफरा-तफरी मच गई। इसके पीछे की वजह टर्मिनल पर कैंसर की रेडियो एक्टिव दवा का लीक होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी होते ही सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया है।
रेडियो एक्टिव दवा लीक होने से दो कर्मचारी बेहोश हो गये हैं। बताया जा रहा है कि रेडियो एक्टिव विकरण बहुत ही घातक होता है।
सूत्रों की मानें तो शनिवार सुबह एक फ्लाइट लखनऊ से गुवाहाटी जा रही थी। इस दौरान जांच हुई। टर्मिनल में स्कैनिंग के दौरान लकड़ी के बॉक्स में कैंसर रोधी दवा होने का पता चला। इसी बॉक्स में रेडियो एक्टिव एलीमेंट की जानकारी सामने आई है।