लखनऊ, संवादपत्र : गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने लखनऊ हॉकी लीग के उद्घाटन मैच में 60 इंजीनियर आर्मी के खिलाफ 5-1 की जीत से शुरुआत की। लीग सात अगस्त से दो सितंबर तक चलेगी। इस लीग में मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान मौजूद रहे। गोमतीनगर स्थित पद्मश्री मो. शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग में स्पोर्ट्स कॉलेज से रियान ने खेल के 13वें, 20वें और 31वें मिनट में तीन गोल किए। वहीं प्रदीप ने 19वें और 53वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी का डिफेंस भेदा। 60 इंजीनियर आर्मी से एकमात्र गोल प्रदीप मौर्या ने 29वें मिनट में मिले पेनालटी कार्नर पर किया।
दिन के दूसरे मैच में एनआर लखनऊ ने केडी सिंह बाबू सोसायटी को 3-0 गोल से हराया। विजेता टीम की ओर से मनीष साहनी, रवि भारती व गोपी सोनकर ने 1-1 गोल किए।
शुरुआत से ही दिखी टीम आक्रमक
दोनो ही मौच में टीम एक दूसरे पर आक्रमक दिखी जहां स्पोर्ट्स कॉलेज ने लगाता तार दो गोल करके 60 इंजीनियर आर्मी पर प्रेशर बना दिया था। अच्छा डिफेंड करने के बाद भी टीम सिर्फ एक ही गोल कर पाई। कुछ ऐसा ही हाल केडी सिंह बाबू सोसायटी का भी दिखा 60 मिनट के मैच में टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। इस अवसर पर सइयद अलि, सुरजीत सिंह, मुकुल ला, कवि याद, हरी शंकर, मों. तारिख, कुलदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।