लखनऊ,संवादपत्र । उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में करीब 300 फिजियोथेरेपिस्ट (भौतिक चिकित्सक) के पद खाली है। इन पदों पर नियमित भर्ती करने की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री ने शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक से मुलाकात की।
इस दौरान मांग पत्र सौंपने के साथ ही इस भर्ती में संविदा कर्मचारी को वरीयता देने की अपील भी की है। बताया जा रहा है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ बृजेश राठौर ने भर्ती के विज्ञापन के लिए आयोग को अधियाचन भेजा है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े फिजियोथेरेपिस्ट के पद पर नियमित भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है।
दरअसल स्वास्थ्य विभाग में अभी 47 फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत है। वही 300 के करीब पद खाली पड़े हुए हैं। इन्हीं पदों पर नियमित भर्ती और संविदा कर्मियों को वरीयता दिए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री और भौतिक चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष ने महानिदेशक डॉ. बृजेश राठौर से मुलाकात की।
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर बृजेश राठौर से मुलाकात कर नियमित भर्ती कराए जाने के लिए बात की गई है,साथ ही संविदाकर्मी को वरीयता देते हुए समायोजित किए जाने पर भी बात हुई है। भौतिक चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष ने बताया है कि महानिदेशक द्वारा जानकारी दी गई है कि फिजियोथेरेपिस्ट के नियमित पद पर चयन के लिए अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है, जल्द ही विज्ञापन जारी होगा।