लखनऊ‚ संवाद पत्र। लखनऊ की पुलिस ने कुछ दिन पूर्व इंदिरानगर क्षेत्र कुकरेल जंगल में मिले एक हत्या के मामले में आज किया। बड़ा खुलासा पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से आला कत्ल किया बरामद, कुछ दिन पूर्व थाना इंदिरा नगर क्षेत्र के कुकरेल जंगल में एक नर कंकाल बरामद हुआ था। जिसकी पहचान शेर खान के रूप में हुई थी मृतक शेर खान के भाई एजाज़ खान द्वारा थाना हसनगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
वीओ/ डीसीपी मध्य मनीषा सिंह द्वारा आज बड़ा खुलासा करते हुए‚ बताया गया की थाना इंदिरा नगर क्षेत्र के कुजरैल जंगल में एक नर कंकाल मिला था। जिसकी पहचान शेर खान के रूप में हुई थी जिसकी गुमशुदगी हसनगंज थाने में लिखी गई थी।
शेर खान की हत्या उसके साथियों द्वारा की गई थी ये सभी इंश्योरेंस का काम करते थे। और गलत तरीके से आईडी कार्ड बनाते थे पैसों की लेनदेन व शेर खान की दबंगई की वजह से उसके साथी रवि वाल्मीकि, कपिल वाल्मीकि, अमित कुमार सोनी, मोनू गौड़ उर्फ मनीष गौड़, बबलू उर्फ सहीत सोनी, बृजेश शर्मा, और विक्की रस्तोगी ने शेर खान की हत्या कर दी पुलिस ने इन सभी को सीसीटीवी व क्राइम ब्रांच की मदद से गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से आला कत्ल भी बरामद किया है अभी इनका एक साथी फरार है जिसके लिए पुलिस की टीम में लगातार तलाश कर रही है।