लखनऊ‚ संवाद पत्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा सांसद राजीव राय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी । राजीव राय ने अपनी जान का खतरा बताया कहा मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही‚ मुझे चुनाव से पहले भी कई बार धमकियां आती रही मेरा पीछा भी किया गया, पुलिस द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया-राजीव
पाकिस्तान के नम्बर से फोन आया, बोलने वाला भले ही पाकिस्तान का नाम था वो कहीं ना कहीं इंडिया का ही था अपना नाम विजय बताया। एक रिटायर डीजीपी ने मुझसे कहा कि क्यों न पुलिस को बताते, मैंने कहा कई बार बताया लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया-राजीव
जो सरकार दावे करती है सुरक्षा की आज आप देख सकते है, आज मैं सांसद हूँ एक रिटायर ऑफिसर की वजह से मेरी शिकायत ले ली गयी। 20 को मैंने शिकायत की है 23 को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है-राजीव