लखनऊ समाचार:-खतरनाक वीडियो वायरल करने वाले आईएएस अधिकारी से 5 करोड़ रुपये।

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

दोस्ती कर वीडियो कॉल कर की अश्लील रिकार्डिंग, एसीपी के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ, संवाद पत्र । उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में तैनात आईएएस को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बदले में 5 करोड़ रुपये की मांग की। रुपये न मिलने पर परिचितों और रिश्तेदारों को वीडियो भेजने की भी धमकी दी। पीड़ित आईएएस अधिकारी ने एसीपी हजरतगंज से शिकायत की। एसीपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

हजरतगंज स्थित शासकीय कालोनी में रहने वाले आईएएस अधिकारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 24 सितंबर की रात करीब दस बजे 8390805…से एक वीडियो कॉल आई। उस कॉल के बाद से उन्हें अंजान नंबर से फोन और मैसेज आने लगे। फोन के पीछे मौजूद शख्स ने धमकाया कि 5 करोड़ रुपए दो, वरना जो वीडियो बनाया है। उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे।

वर्मा ने बताया कि बुधवार से शुक्रवार तक उनके पास कई बार नंबर बदल बदलकर कॉल आई। इसके बाद कॉलर ने डेढ़ करोड़ की डिमांड की। पीड़ित ने रुपए देने से इंकार किया तो आरोपी ने गाली गलौज कर परिवार, ऑफिस को भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी दी।

मैसेज में लिखा कि रुपए नहीं दिए तो बीच सड़क पर ठोक दूंगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित आईएएस ने शुक्रवार को एसीपी हजरतगंज से मुलाकात कर शिकायत की। मामला गंभीर देख हजरतगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment