लखनऊ‚ संवाद पत्र। सप्लाई कर्मचारी एसोसिएशन के आज अधिवेशन है‚ अधिवेशन के माध्यम से मैं सरकार से मांग करता हूँ।
सप्लाई में कैडर रिन्यू का मामला पेंडिंग है‚ सरकार उसे जल्द जल्द समाधन करे‚ स्थानांतरण की समस्या बहुत बड़ी है।जिला कैडर होने के नाते स्थानांतरण नही हो पाते है। हमारी वरिष्ठता सूची जारी की जाए जिससे पदोन्नति हो सके।
सप्लाई विभाग खाद्य रषद में हमारी प्रमुख मांगे ये है‚सरकार हमारी मांगो को पूरा करे ताकि कर्मचारी बेहतर काम कर सके।