लखनऊ, संवादपत्र । तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को सड़क हादसे में एक किशोर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर परिवार मे कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार महिंगवां थानाक्षेत्र के अंतर्गत हनुमंतपुर-शाहपुर रोड पर गुलालपुर के मजरा अकड़ा निवासी आयुष पुत्र लल्लन रावत (10) रविवार की सुबह करीब 08:30 बजे शाहपुर चौराहा की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने आयुष को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे आयुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय महिंगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह मय फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक युवक की मां के द्वारा मिली तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा लिखकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है ।