लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर शुक्रवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही निजी स्कूली वैन के पलटने से करीब 6 बच्चे घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा स्कूल वैन का टायर फटने से हुआ है। पुलिस ने बताया कि स्कूली वैन में करीब 10-12 बच्चे बैठे थे। सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि निजी स्कूल वैन बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी अचानक वैन का अगला टायर फटने से वैन डिसबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।