लखनऊ, संवादपत्र । विधान परिषद की कार्यवाही में हिस्सा लेने से पहले सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधीन वाले गृह विभाग की बैठक लेकर चौंका दिया है। बैठक में एसीएस गृह दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार समेत शीर्ष अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रसारित करके अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को लेकर कई निर्देश देने की बात भी कही है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव के बाद से चर्चा में हैं। नए घटनाक्रम ने एक बार फिर हलचल मचा रखी है। उपमुख्यमंत्री ने गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों की बैठक को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा और प्रदेश भाजपा को भी टैग किया है। लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग नहीं किया है।
बैठक को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स व फेसबुक पर कई फोटो के साथ जानकारी भी साझा की। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि आज विधान परिषद में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मानसून सत्र के दौरान कानून व व्यवस्था के संबंध में बैठक की और जनता की समस्याओं को थानों पर प्राथमिकता से समाधान, बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को रोकने और साइबर क्राइम से संबंधित बढ़ती हुई घटनाओं को व्यापक तौर पर रोकने के प्रयास करने सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
हालांकि शासन से सूत्रों का कहना है कि यह गृह विभाग की नहीं, बल्कि सामान्य बैठक थी। हाल में बलिया समेत तमाम घटनाओं को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब विधान परिषद में देने के लिए केशव प्रसाद मौर्य ने खुद को अपडेट करने के लिए अधिकारियों को बुलाया और चर्चा की। वहीं, ओबीसी मोर्चा की बैठक में मुख्यमंत्री के आने की जैसे ही सूचना मंच से प्रसारित हुई, उसी दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक द्वारा मंच छोड़कर जाने की घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।