लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीबीडी यूनिवर्सिटी के भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतक परिवार बाराबंकी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। सूचना पह पहुंचा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, एक अनियंत्रित ट्रक बेकाबू होकर झोपड़ी में जा घुसा। उसमें सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक सात वर्षिया बच्ची बच गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।