लखनऊ में बिजली कनेक्शन काटने गई टीम पर हमला, जमकर दी गालियां-देखें वीडियो

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवादपत्र । राजधानी से सटे निगोहां इलाके में बिजली विभाग की टीम पर दबंग ने हमला बोल दिया। युवक ने न केवल डंडा लेकर टीम को धमकाया बल्कि धाराप्रवाह गालियां भी उन्हें देता रहा। इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि निगोहां विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ बकायेदारों  का कनेक्शन काटने निकले थे। भगवानपुर में रमेश नामक युवक और उसके परिजनों ने लाठी-डंडे और पत्थर लेकर पूरी टीम को दौड़ा लिया। उसके साथ गाली गलौज कर अभद्रता भी की। युवक को समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन वो अपनी दबंगई पर आमादा रहा। अवर अभियंता ने दबंग युवक के खिलाफ निगोहां थाने में लिखित तहरीर दी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment