लखनऊ, संवादपत्र । राजधानी से सटे निगोहां इलाके में बिजली विभाग की टीम पर दबंग ने हमला बोल दिया। युवक ने न केवल डंडा लेकर टीम को धमकाया बल्कि धाराप्रवाह गालियां भी उन्हें देता रहा। इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि निगोहां विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ बकायेदारों का कनेक्शन काटने निकले थे। भगवानपुर में रमेश नामक युवक और उसके परिजनों ने लाठी-डंडे और पत्थर लेकर पूरी टीम को दौड़ा लिया। उसके साथ गाली गलौज कर अभद्रता भी की। युवक को समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन वो अपनी दबंगई पर आमादा रहा। अवर अभियंता ने दबंग युवक के खिलाफ निगोहां थाने में लिखित तहरीर दी है।