लखनऊ में दूषित पानी पीना लोगों की मजबूरी, गंदी नालियों से गुजरी हैं जर्जर पाइप लाइन

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवादपत्र । बारिश के मौसम में शहर गंदे पानी की समस्या से जूझ रहा है। पुराने लखनऊ के चौक, ठाकुरगंज, आलमबाग, जानकीपुरम, फैजुल्लागंज, इन्दिरा नगर, तेलीबाग, पीजीआई आदि क्षेत्रों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है।

गंदा पानी पीने से लोग डायरिया सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि नालियों के बीच पानी की जर्जर पाइप लाइन दौड़ रही हैं। नालियां चोक होने और वाटर लाइन में लीकेज से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है।

वहीं, जलकल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। नगर निगम जोन 6 के पुराने शहर में कैसरबाग, चौक, अमीनाबाद, ठाकुरगंज, सआदतगंज, ऐशबाग आदि क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब हैं। लगातार गंदे और दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इसलिए पानी की लाइन से पानी न लेकर लोग निजी या नगर निगम की ओर से लगाए गए सबमर्सिबल बोरिंग से पेयजल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पुरानी पानी की लाइन की मरम्मत के नाम पर कर रहे वारे-न्यारे

पुराने लखनऊ में पानी की लाइन 30 से 40 वर्ष पुरानी हो चुकी है। इन्हें बदलने की जरूरत है। जलकल विभाग में पुरानी पानी की लाइन के मरम्मत कार्य के नाम पर वारे-न्यारे हो रहा है। पार्षदों का आरोप है कि जलकल के अभियंता लीकेज की केवल कागजों पर मरम्मत करके बजट साफ कर रहे हैं। जलकल विभाग टैक्स तो पूरा ले रहा है, लेकिन मेंटीनेंस का बजट कहां जा रहा है, यह बताने वाला कोई नहीं है।

नटखेड़ा रोड पर दो महीने से आ रहा गंदा पानी

आलमबाग के नटखेड़ा रोड पर लगभग दो महीने से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। जलकल विभाग के अभियंता कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। गंदा पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने बताया कि क्षेत्र के सभी घरों में गंदा पानी आ रहा है। दुकानदारों से लेकर क्षेत्रीय निवासी पीने का पानी बाजार से खरीद रहे हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment