लखनऊ:-भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष व यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

लखनऊ‚ संवाद पत्र। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष व यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वैसे तो पूरे देश को मालूम है कांग्रेस आरक्षण के विरोध में रही है। विदेश की धरती पर राहुल गाँधी का रुख पिछड़ो पर कुठारा घाट करने वाला है। विदेश में खुलेआम राहुल गाँधी एलान करते है‚ वह कहते है समय आने पर पिछड़ो के आरक्षण को समाप्त कर देंगे। राहुल गाँधी ने आरक्षण का प्रतिघात किया है।

राहुल गाँधी के बयान की निंदा करता हूँ‚ मैं उन्हें आगाह करता हूँ देश में उनकी दादा गिरी नही चलेगी। राहुल गाँधी ने आरक्षण की मुखालफत की है। ओबीसी मोर्चे के माध्यम से मैं बताना चाहता हूँ‚ जो पिछड़ो के आरक्षण को हटाने के लिए उठेंगे । यूपी में उन हाथों को तोड़ने का काम करेंगे।

यूपी में 26 सितंबर को हम दिल्ली बॉर्डर पर हजारों–हजारों ओबीसी समाज के लोग ने राजीव गाँधी के घर तक घेराव करेगें आंदोलन की शुरुवात 20 तारीख से करेगें। इसके लिए हमने सभी जनपदों में धरना प्रदर्शन की घोषणा की है।

पूरे प्रदेश में ओबीसी वर्ग को जागरूक करके आंदोलन करेंगे। कल हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी के बयान का बिगुल फूंका। मंडल स्तर के पदाधिकारी राहुल गाँधी के बयान का विरोध कर रहे है‚ पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्रो में चुनाव प्रदर्शन पर बयान जारी है।

सभी लोगसभा सीटो की समीक्षा की जा रही है। भाजपा को अपेक्षित परिणाम प्राप्त नही हुए । पीएम पर आरोप लगा है की भाजपा संविधान बदलना चाहती है। हम इडी गठबंधन के इस दुष्प्रचार को हमने जनता तक पहुँचाने का प्रयास किया। शायद हमारा प्रयास सफल नही हुआ था। लोगो को समझ आ गया है कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण विरोधी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment