लखनऊ, संवादपत्र । राजधानी स्थित परिवहन मुख्यालय पर सोमवार को भारी संख्या में जुटे बर्खास्त संविदा परिचालकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकरियों ने नौकरी वापस देने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे बर्खास्त संविदा कर्मियों ने बताया कि वह लंबे समय से निगम में कार्य कर रहे थे, इनमें से अधिकांश की आय एवं लोड फैक्टर सामान्य से काफी अच्छा था, उनके कार्यों से निगम को लाभ भी हो रहा था फिर भी सुनवाई न करके उनके साथ न्याय नहीं किया गया,छोटे-छोटे आरोपों को आधार बनाकर सेवा से हटा दिया गया। जब सदन में प्रश्न उठा उसके बाद आर्थिक दंड लेकर प्रकरण का निस्तारण किया गया।
इस आधार पर कई परिचालकों की संविदा बहाल हुई, लेकिन वहीं अधिकांश परिचालकों को इसका लाभ नहीं मिला। नियमों के होते हुए भी लंबे समय से हम परिचालकों की संविदा बहाली नहीं हो पाई। जिसकी वजह से आज परिवार सहित संविदा परिचालक आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न झेल रहे हैं। कई लोगों ने तो आत्महत्या भी कर ली, हम सबने सालों तक विभाग की सेवा की और अब इस उम्र में हमारे पास नौकरी का दूसरा विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा कि परिवहन निगम द्वारा आर्बिटशन एक्ट के तहत क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर पर इस एक्ट का उल्लंघन करते हुए मनमाने ढंग से चालकों एवं परिचालकों के विरुद्ध एक तरफा निर्णय लिया जा रहा है,इसको तत्काल प्रभाव से रोककर पूर्व में निकाले गए सभी भूतपूर्व चालकों एवं परिचालकों को एक अवसर जरूर देना चाहिए। हमारे साथ सेवा में भेदभाव ना किया जाए।