लखनऊ, संवादपत्र । शहर में बुधवार दोपहर हुई बारिश के दौरान डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने बंदरिया बाग चौराहे पर खुद ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। वह चौराहे पर खड़े हुए तो ट्रैफिक फर्राटा भरते नजर आया। बारिश बंद होने के बाद बंदरिया बाग चौराहे पर चौतरफा जाम लग गया था। विधानसभा सत्र और स्कूलों की छुट्टी के समय बुधवार को तेज बारिश होने लगी। इससे हजरतगंज क्षेत्र में जाम की आशंका से यातायात विभाग अलर्ट हो गया।
स बीच, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी ने बंदरिया बाग चौराहे पर जाम का वीडियो वायरल कर दिया। इसे संज्ञान में लेकर डीसीपी टीम के पहुंचे। उन्होंने छाता लगाकर खुद ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। इसके बाद वायरलेस के जरिए बारिश के दौरान मातहतों को ड्यूटी प्वांइट पर तैनात रहकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए।