लखनऊ, संवादपत्र । दनादन क्रिकेट में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग), यूपी टी-20 लीग के शो हिट होन के बाद अब लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) के मेगा शो की तैयारी है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में यह लीग नवंबर में आयोजित की जायेगी। सीएएल की पदाधिकारियों के अनुसार एक महीने पहले हुई बैठक में इस लीग के आयोजन का खाका खींचा गया था। टीमों और उनके बेस प्राइज फाइनल किये जा रहे हैं।
सीएएल के सदस्यों के अनुसार अभी तक एलपीएल में छह टीमों को शामिल किये जाने की तैयारी की गई है। इसके लिए अभी तक एक कंपनी ने ऑफर दिया है। उम्मीद है कि यूपी टी-20 लीग के खत्म होने के बाद अन्य कंपनियां एलपीएल की तरफ रुख करेंगी। एक टीम का बेस प्राइज एक करोड़ रुपये तय किया गया है। खास बात यह है कि एलपीएल के सभी मुकाबले राजधानी हृदय स्थल स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जायेंगे। सभी मुकाबले रात में फ्लड लाइट में होंगे।
सीएएल के सचिव केएम खान ने बताया कि एलपीएल के आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है। नंवबर में इसके आयोजन की तैयारी है। सभी मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जायेंगे। नवंबर में बाबू स्टेडियम में किसी तरह की अन्य प्रतियोगिता होने पर इसका आयोजन जनवरी में किया जायेगा। इससे लखनऊ में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। शहर में प्रशिक्षु खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये बेहतर मंच मिलेगा।