लखनऊ, संवादपत्र । कोई पीड़ित थाने के चक्कर लगा रहा है और परेशान है…, तो इसकी जवाबदेही सिर्फ इंस्पेक्टर की नहीं होगी। बल्कि जिस पुलिसकर्मी को पीड़ित की समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसी पुलिसकर्मी की जवाबदेही भी तय होगी। यह पहल पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर ने की है। उनकी तरफ से मातहतों को निर्देशों का पालन कराने बुधवार को पत्र जारी किया गया है।
आयुक्त की तरफ से जारी पत्र में थाने में तैनात हर पुलिस कर्मी की जवाबदेही तय की गई है। इसके चलते थानों में कार्य का बंटवारा कर दिया गया है। इसमें इंस्पेक्टर से लेकर एक-एक एसआई के काम का निर्धारण किया गया है। अभी तक सभी कामों के लिए थाना प्रभारी ही जिम्मेदार होते थे। नये आदेश से थाने में समस्या लेकर पहुंचने वाले फरियादियों को भी सुविधा मिलेगी।