लखनऊ: पुरानी पेंशन को लेकर 10 सालों में हुए कई बड़े आंदोलन, लेकिन नहीं सुन रही सरकार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवाद पत्र। एसजीपीजीआई में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों की एकता सक्रियता और जागरूकता के लिए काम करेगी। एसजीपीजीआई में कार्यरत नर्सिंग यूनियन ने शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर 10 वर्ष से लम्बित पुरानी पेंशन योजना के मुद्दे पर सभा का आयोजन संस्थान में किया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि NMOPS , अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ops हम सभी कर्मचारियों, अधिकारियों का संविधानिक हक है जिसकी प्राप्ति के लिए संगठन 2014 से प्रायसरत है, लेकिन भारत सरकार ने कर्मचारियों की इस माँग को अभी तक पूरा नहीं किया है।

जबकि संगठन ने इस मांग के समाधान के लिए बीते 10 वर्षों में कई बड़े – बड़े आंदोलन एवं सरकार स्तर पर वार्ता भी की है,लेकिन देश व प्रदेश की सरकारें पुरानी पेंशन बहाली पर चुप्पी साधे हुए है। इसलिए संगठन ने निर्णय लिया है कि सभी विभागों के कर्मचारियों की एकता, सक्रियता और जागरूकता को मजबूत करना होगा।

OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) बहाली की इस सभा में संस्थान के सभी कर्मचारियों को एकजुट, सक्रिय व जागरूक करने के लिए NMOPS के अधीन एक टीम का गठन किया गया, जिसमे मंजू लता राव, सुरेन्द्र वीर, गजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र कटियार अहम भूमिका निभाएंगे। 

इस सभा में नर्सिंग यूनियन की अध्यक्ष लता सचान, उपाध्यक्ष सुजान सिंह, राजकुमार, महामंत्री विवेक सागर, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार, मंजू कुशवाह, अस्मिता, अनुलीना, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र, सुकलेश कुमारी, ज्योति भारती, मंजू कमल,अस्वानी कुमार संकर ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए गठित टीम का स्वागत एवम समर्थन किया। ओपीएस बहाली के लिए गठित टीम, नर्सिंग यूनियन के अधीन, देखरेख, सहयोग से संस्थान में कार्य करेगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment