लखनऊ न्यूज़:-स्पा सेंटर ले जाने के युवाओं को पीट, तीन छीने

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

खरगापुर में हुई थी घटना, तीनों आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, संवाद पत्र । गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर में स्पा सेंटर ले जाने के बहाने तीन दबंगों ने युवक को बुलाया। उसे कमरे में बंधक बनाकर पीटा। ऑन लाइन रुपये ट्रांसफर कराए और मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मूलरुप से जमुई बिहार निवासी अजय कुमार इन्दिरानगर में रहकर क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करते हैं।

अजय के मुताबिक बीते सोमवार रात में वह खरगापुर में दोस्त से मिलने गए थे। चौराहे पर उन्हें तीन व्यक्ति मिले। उन्होंने अपना परिचय चदंन सिंह, गिरीश नारायण व राकेश कुमार के रूप में दिया। उसने तीनों से स्पा सेंटर के बारे में पूछा। इस पर आरोपितों ने पास में ही स्पा सेंटर होने की बात कही। उन्होंने पता पूछा तो तीनों ने कहा कि उन्हें भी उधर ही जाना है, चलो छोड़ देंगे।

इसपर वह पैदल ही उनके साथ चलने लगे। कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि तीनों ने कमरे से कुछ सामान लेने की बात कहकर उसे भी अंदर ले और बंधक बनाकर पीटा। मोबाइल से राकेश ने 1500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये और मोबाइल भी छीन लिया। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment