लखनऊ: झूला झूलते समय साड़ी का फंदा गले में कसने से बच्ची की मौत, परिजन ने पुलिस को नहीं दी घटना की सूचना

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ,संवादपत्र । राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 9 वर्षीया बच्ची मां की साड़ी का झूला बना कर छूल रही थी। इस दौरान गले में साड़ी का फंदा कसने से वह बेहोश हो गई। परिजन ने उसे फंद से लटका देख आनन-फानन में केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है क्षेत्र के सुलतानपुर निवासी मजदूर रामनरेश के परिवार में पत्नी रेनू, बेटे हिमांशु और दिवांशु हैं। छोटी बेटी अर्पिता (9) कक्षा दो की छात्रा थी। रामनरेश के मुताबिक गुरुवार सुबह वह मजदूरी करने निकल गये थे। पत्नी रेनू भी घर से बाहर गई थी। दोपहर में हिमांशु और दिवांशु खेलने चले गए। इस बीच अर्पिता ने मां की साड़ी का झूला बनाकर दरवाजे के एंगल से बांध कर वह झूलना शुरू कर दिया। 

झूलते समय फंदा अर्पिता के गले में कस गया। इससे दम घुटने से वह बेसुध होकर फंदे से लटक गई। इसी बीच बड़ा भाई हिमांशु पानी पीने घर लौटा। तो बहन को साड़ी के फंदे से लटकी देख घबरा कर शोर मचाने लगा। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने अर्पिता के गले में कसा फंदा खोला। जब तक जानकारी पर पहुंचे राम नरेश और रेनू उसे मरणासन्न हालत में लेकर ट्रॉमा पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल परिजन ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment