लखनऊ: जल निगम के अधिशासी अभियंता की पीट-पीटकर हत्या…अभियंताओं में भारी आक्रोश

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अभियंताओं में आक्रोश, करेंगे आंदोलन

लखनऊ, संवाद पत्र। जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की बीती रात सुल्तानपुर के विनोबा पुरी में हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। संतोष कुमार 2013 बैच के अभियंता थे। वह कार्यालय अधिशासी अभियंता खंड कार्यालय यूपी जल निगम ग्रामीण, सुल्तानपुर में तैनात थे। इस घटना से जल निगम के अभियंताओं में भारी आक्रोश है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को ही अधिशासी अभियंता ने खंड कार्यालय में तैनात सहायक अभियंता (एसडब्ल्यूएसएम) अमित कुमार के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने और अविलम्ब कार्यालय से हटाकर किसी अन्य योग्य सहायक अभियंता को तैनात करने के सम्बंध में अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, यूपी जल निगम ग्रामीण लखनऊ को पत्र लिखा था। इसके एक सप्ताह बाद ही शुक्रवार को अधिशासी अभियंता की हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

इस मामले पर उप्र इंजीनियर्स एसोसिएशन के महासचिव आशीष यादव का कहना है कि विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात करके कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। इसके अलावा अभियंताओं पर हो रहे हमले और उनकी सुरक्षा के लिए संगठन आंदोलन करेगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment