लखनऊ‚ संवाद पत्र। चिनहट थाना क्षेत्र के परिषद में डिलीवरी बॉय की हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया। फोन के लिए आकाश शर्मा और गजानन ने मिलकर फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय भरत की हत्या की थी।
हत्यारो ने लैपटॉप के चार्जर से गला घोटकर की गई थी फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की हत्या। हत्या कर शव को डिलीवरी बॉय के बैग में ही भरकर इंदिरा नहर में फेंका था। पुलिस ने आरोपी आकाश शर्मा को किया गिरफ्तार एक अन्य आरोपी गजानन अभी भी फरार है।
फ्लिपकार्ट से मंगाए गए दोनों फोन भी पुलिस ने किया बरामद, साथ ही पूरा सामान भी बरामद हुआ है। गजानन की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है‚ गजानन की तलास में लगी है टीम।