लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर जुटे संविदा कर्मचारी, वेतन बढ़ाए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवादपत्र । राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार को भारी संख्या में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत एएनएम कर्मचारी एकत्रित हुई और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शन कर रही ANM के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में वह सालों से सहायक नर्स मिडवाइव्स के रूप में कार्यरत है। फिर भी उन्हें दक्षता परीक्षा जैसे प्रतिबंधों के दायरे में लाकर उनकी कुशलता को नकारने की कोशिश बहुत ही हास्यास्पद है।

प्रदर्शनकरियों का कहना था कि उनका कार्य नियमित और स्थाई प्रकृति का है इसलिए हम सभी सामान्य भत्तों के साथ उचित वेतन पाने के हकदार है। एएनएम के पद पर सेवाओं को नियमित न किया जाना, नियोजन की तिथियों से समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत के आधार पर उनके नियमित समकक्षों की तुलना में समान वेतन का भुगतान न करना दुर्भावना पूर्ण है।

मांग

1- प्रदेश की सभी संविदा एनम को बिना किसी दक्षता परीक्षा स्थाई किया जाय और राज्य कर्मी के रूप में समस्त अनुमन्य हितलाभ दिलाए जाएं।

2- स्थाईकरण की प्रक्रिया पूरे किए जाने तक उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में समान कार्य के समान वेतन के सिद्धांत का पालन करवाने और उसके अनुरूप अन्य स्थाई समकक्षो के अनुरूप वेतन भुगतान कराया जाय और भर्ती की तिथि से अब तक का अवशेष भुगतान सुनिश्चित किया जाय।

3- 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा वा ईएसआई की सुविधा दी जाय।

4- स्वैक्षिक गृह जनपद में तैनाती और स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की जाय।

5- पूरे प्रदेश में टीवीआई, एचआरपी सहित अन्य कार्यों के बकाया भुगतान कराए जाएं, साथ प्रदेश भर एएनएम कर्मियो से सभी तरह के भुगतान के एवज में डरा धमका कर 25 से 50% की जाने वाली अवैध वसूली को रोका जाए। 

6-उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में जेंडर सेंसटाइजेशन कमेटी अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट का हर जिले में गठन किया जाए।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment