लखनऊ‚ संवाद पत्र। ग्रैंड जेबियार में जमकर थिरकी महिलाएं, डांडिया गरबा की मची धूम, शारदीय नवरात्रि के पहले आयोजित हुआ कार्यक्रम। शारदीय नवरात्रि से ठीक पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन‚ कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं ने लिया हिस्सा‚ संस्कृत थीम पर जमकर खिड़की महिलाएं खेल गरबा और डांडिया‚
महिलाओं ने लिया मां दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा उपासना का प्रण‚ पित्त पक्ष के महीने की समाप्ति के तुरंत बाद ही शारदीय नवरात्रि लग जाएगी शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा एवं उपासना भक्तों के द्वारा की जाती है। 9 दिन चलने वाले इस सारा दिन नवरात्र में महिलाएं मां भगवती की पूजा पाठ व उपासना करती है इस उपल्क्ष गरबा और डांडिया का भी आयोजन किया जाता है।
गरबा मां भगवती की आरती से पहले खेला जाता है जबकि डांडिया मां भगवती की आरती के बाद खेला जाता है। मूलत गरबा और डांडिया खेलने का रिवाज गुजरात से है लेकिन 21वीं शताब्दी में गरबा और डांडिया ने देश-विदेश में भी अपनी लोकप्रियता स्थापित कर ली है। राजधानी लखनऊ के होटल ग्रैंड जेबीआर में शारदीय नवरात्रि से पहले आयोजित हुए कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं के द्वारा गरबा और डांडिया खेला गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन महिलाओं ने हिस्सा लिया और सांस्कृतिक थीम और संगीत पर जमकर ठुमके भी लगाए।