लखनऊ, संवाद पत्र । लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत करने की नजर से उत्तर प्रदेश की 627 ऐसी सड़कों को चिन्हित किया है जो पर्व व त्यौहार के दौरान महत्वपूर्ण होती हैं। इन सड़कों की लंबाई 8861 किमी. है। इन सड़कों के निरीक्षण में पाया गया है कि इसमें से 912 किमी में 92 सड़कें ऐसी हैं, जिनकी स्थिति संतोषजनक नहीं है।
चिन्हित सड़कें ऐसी हैं जिन पर प्रमुख मंदिर, आस्था के स्थल हैं और दुर्गापूजा पांडाल लगते हैं। दशहरा मेला के आयोजन से जुड़े स्थलों को जाते हैं। प्रमुख बाजार वाले मार्ग हैं जहां पर त्यौहारों से संबंधित खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ होती है।
दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र. की क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढामुक्त करने की समीक्षा की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हिदायत दी थी कि त्योहारों से पूर्व त्योहार से पूर्व सभी क्षतिग्रस्त सड़कें ठीक हो जाएं। इसके बाद निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत करने के अभियान में जुटा है।