लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वर्तमान और भावी पीढ़ी को काकोरी और स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा से परिचित कराने के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर आज यानी 9 अगस्त से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन कर रही है।
महोत्सव का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी काकोरी पहुंच गए हैं। इस दौरान सीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद हैं। इसके पहले उन्होंने एक्स पर संदेश देकर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने लिखा कि देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीरों को नमन! बता दें काकोरी ट्रेन एक्शन को लेकर लखनऊ के काकोरी में हर साल की भांति इस साल भी विशेष कार्यक्रम होगा।