लखनऊ: कांग्रेस विधान मंडल नेता आराधना मिश्रा मोना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

लखनऊ‚संवाद पत्र। कांग्रेस विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस मीडिया सहयोगी ने ली आराधना मिश्रा मोना का बयान । और साथ में कानून व्यवस्था को कांग्रेस 18 मंडलो में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हम आंदोलन करेंगे ‚विधानसभा से लेकर जहाँ भी मुख्यमंत्री योगी जाते है कानून व्यवस्था की बात करते है वहाँ तक जाएंगे आंदोलन करने और 2017 से महिला अपराध सबसे ज्यादा 55% उत्तर प्रदेश में हुई है इस पर बात करेगें।

उत्तर प्रदेश अपराध में नंबर 1 है ‚अयोध्या में एक घटना घटी प्रभु राम के प्रांगण में काम करने वाली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़ित की 3 दिन बाद FIR लिखी गई,बीजेपी नेता का बेटे की वजह से कार्यवाही नही की जा रही थी।

बाबा का बुलडोजर क्या लखनऊ वापस आ गया है ।और मंगेश यादव पर मुकदमे थे लेकिन क्या मंगेश यादव पर 1 लाख का इनाम रखा गया था ॽ कुशीनगर,आगर,काशगंज,रायबरेली, समेत उत्तर प्रदेश में कई घटनाएं ऐसी हुई है‚ जिनका कोई हिसाब नही है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने क्यो अपना इकबाल खत्म कर दिया है‚ बी एच यू के आरोपी जब जेल से छूट कर आते है तो उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया जाता है‚ ऐसी है ये सरकारें।

उन्नाव की घटना में बीजेपी का सेटिंग मिला था‚ जब बीजेपी में पहले से ऐसे लोग है। तो आज भी होगें। अपने आप को हाईटेक कहने वाली पुलिस कोई संगठित अपराध का खुलासा अभी तक नही कर पाई है। आज कल उत्तर प्रदेश में एक नया अपराध साइबर क्राइम के माध्यम से हो रहे है‚ सरकार साइबर क्राइम को रोकने में नाकाम दिखाई पड़ रही है ।

कल कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment