लखनऊ, संवाद पत्र। मूंछ वाले ऑटो से हुई बदमाशों की पहचान।
लखनऊ में वारदात के बाद बाराबंकी से हुए थे फरार।
मास्टरमाइंड गोलू ने अपने साथियों संग दिया था वारदात।
रवि गुप्ता, विकास उर्फ बउआ, गोलू और रजत को किया अरेस्ट।
चार दिन पहले शोहित से दिया था लूट की वारदात।
ऑटो में सवारी बैठकर यह गिरोह देता था लूट की वारदात को अंजाम।
चिनहट इलाके के मटियारी में देवा रोड पर पिटाई कर हुई थी लूट।
लुटेरों के पास से लूट का माल बरामद कर शुरू की कार्रवाई।।
शशांक सिंह, डीसीपी, पूर्वी, लखनऊ