लखनऊ, संवाद पत्र। बचपन के दोस्त अनिल वर्मा ने की थी आशीष की निर्मम हत्या।
साथ मे बैठ कर दारू पीने के बाद ज़्यादा नशे मे होने के कारण गाली-गलौज बना आशीष की मौत का कारण।
पुलिस ने इटौंजा के केसरमऊ गांव के ही रहने वाले अनिल वर्मा क़ो किया गिरफ्तार।
अनिल वर्मा क़ो मा-बहन की गाली देने पर दौड़ा कर गला घोंट कर दी थी आशीष की हत्या।
हत्या के बाद छात्र आशीष के शव क़ो खेत किनारे लगी झाड़ियों मे छुपाने के दौरान शव क़ो खींचने की वजह से उतर गए थे कपडे।
नग्न अवस्था मे इटौंजा के गोहना खुर्द के गांव मे खेत की झाड़ियों मे मिला था शव।
इटौंजा पुलिस ने आशीष हत्याकांड का खुलासा करते हुए ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा।
DCP नार्थ अभिजीत आर शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्याकांड का खुलासा।
हत्याकांड खुलासे मे ACP बीकेटी की रही एहम भूमिका – डीसीपी।।
अभिजीत आर शंकर, डीसीपी, उत्तरी, लखनऊ