लखनऊ:रिटायर्ड IAS से हुई लूट में दो अरेस्ट, एक फरार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ‚ संवाद पत्र। लखनऊ में रिटायर्ड IAS से हुई लूट में दो अरेस्ट, एक फरार है। पुलिस ने त्रिनेत्र अभियान के तहत लुटेरों तक पहुंची। रिटायर्ड IAS प्रेम नारायण द्रिवेदी से बदमशों ने की थी सरेआम लूट।

क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस के ऑपरेशन में सफलता। राज प्रताप सिंह उर्फ बाबू उर्फ छपरी और इन्द कुमार उर्फ इंदल अरेस्ट। वारदात के बाद से सैब्य श्रीवास्तव उर्फ राहुल पुलिस गिरफ्त से दूर है। बदमाशों के पास से असलहा समेत लूट का सामान बेची हुई रकम बरामद हुआ।

राज प्रताप सिंह उर्फ बाबू उर्फ छपरी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत हुआ केस दर्ज। 27 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने सेक्टर 3 में दिया था लूट की वारदात।–राम नारायण सिंह, डीसीपी, उत्तरी, लखनऊ

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment