लखनऊ, संवादपत्र नगर निगम जोन दो के यहियागंज नेता सुभाष चन्द्र बोस वार्ड स्थित चुन्नीलाल ठाकुर द्वारा क्षेत्र के आस-पास जर्जर भवन कभी भी हादसे की वजह बन सकते है। सकरी गलियों के बीच खड़े दो जानलेवा मकानों से क्षेत्रीय निवासी दहशत में हैं। बारिश के मौसम में यह मकान किस पर और कब गिर जाएं पता नहीं। ”अमृत विचार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की समस्याओं को सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। जोन कार्यालय ने जर्जर भवन का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार कर ली है। नगर निगम जर्जर भवन तोड़ने के लिए जल्द भवन स्वामी को नोटिस जारी करेगा।
वाटर लाइन देख नहीं लौटे जलकल विभाग के कर्मचारी
क्षेत्र में नाली के बीच पड़ी वाटरलाइन दो दिन पहले देख सही कराने का वायदा करके जलकल विभाग के कर्मचारी वापस नहीं लौटे। सिल्ट के बीच नाली से गुजर रही वाटर लाइन में लीकेज से सप्लाई का पानी गंदा, बदबूदार और ही आता है। क्षेत्रवासी सबमर्सिबल और बाजार से पानी लेने का मजबूर हैं। बाजार को देखते हुए इस इलाके में पेयजल आपूर्ति सुचारु होनी चाहिए थी। जलकल विभाग की टीम जब पहुंची तो लोगों को आस लगी कि शायद अब सुधार होगा। लेकिन विभागीय कर्मचारी कल आने का वायदा कर चले गए। आज भी स्थानीय लोग इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया। इसे लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी है।