रोहित शर्मा के पास तीसरे वनडे में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा करते ही छोड़ देंगे क्रिस गेल को पीछे

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

IND vs SL ODI: भारतीय टीम साल 2024 में आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार अपना आखिरी वनडे आज यानी 7 अगस्त को खेलने उतरेगी। इस समय टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर है जहां पर वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जहां टाई रहा था तो वहीं दूसरे वनडे को श्रीलंका ने 32 रनों से अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम की कोशिश तीसरे वनडे को जीतकर इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की होगी ऐसे में सभी की नजरें एकबार फिर से कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर टिकी होंगी जिन्होंने पहले 2 मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रोहित के पास तीसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका भी होगा।

सिर्फ 2 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा छोड़ देंगे क्रिस गेल को पीछे

रोहित शर्मा की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है जो किसी भी पिच पर आसानी से गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा देते हैं। इसी वजह से रोहित को हिटमैन के नाम से भी पहचाना जाता है। रोहित शर्मा यदि श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे में अपने फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब होते हैं और 2 छक्के भी लगा देते हैं तो वह वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। रोहित के नाम अभी वनडे में 264 मुकाबलों में 330 छक्के दर्ज हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं, जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल हैं जिनके नाम 331 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज शाहिद अफरीदी के नाम वनडे में 351 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
शाहिद अफरीदी – 351 सिक्स

क्रिस गेल – 331 सिक्स

रोहित शर्मा – 330 सिक्स

सनथ जयसूर्या – 270 सिक्स

एमएस धोनी – 229 सिक्स

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment