रोजगार प्राप्ति के लिए डिजिटल मीडिया एक अच्छा प्लेटफार्मः करन चोपड़ा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अयोध्या, संवादपत्र । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में डिजिटल मीडिया की असीम संभावनाएँ विषय पर व्याख्यान हुआ। बतौर मुख्य वक्ता डिजिटल मीडिया के विशेषज्ञ एवं पंजाब कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के पूर्व समन्वयक करन चोपड़ा रहे। 
  
उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया में रोजगार की असीम संभावनाएँ हैं। आज के समय में यह एक उपयोगी माध्यम होने के साथ-साथ जीवन की लक्ष्य प्राप्ति के लिये एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने आरटीफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉगिंग, डायनामिक वेबसाइट्स, वेब 3.0, स्टार्टअप, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशंस एवं सोशल मीडिया की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। 

एमसीजे समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि डिजिटल मीडिया में स्थापित होने के लिए कंटेट की समझ जरूरी है। वर्तमान में यह जीवन लक्ष्य प्राप्ति के लिए अच्छा प्लेटफार्म है। संचालन डॉ. आरएन पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनिल कुमार विश्वा द्वारा किया गया।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment