बाराबंकी, संवाद पत्र । बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर स्थित कालिका हवेली रेस्टोरेंट अब अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है। इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो इसी रेस्टोरेंट के बाहर का बताया जा रहा है। हालांकि अमृत विचार इस वीडियो की कतई पुष्टि नहीं कर रहा। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि भाजपा का झंडा लगी एक गाड़ी में युवक दो महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहीं पर खड़े किसी शख्स ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
आपको बता दें कि यह कालिका हवेली रेस्टोरेंट आए दिन शराबबाजी, मारपीट, गुंडाई और हुड़दंग के लिये मशहूर माना जाता है। लेकिन अब रेस्टोरेंट पर बीजेपी का झंडा लगी UP33 AL 0011 नंबर की गाड़ी के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें गाड़ी के अंदर एक युवक का दो महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि इस रेस्टोरेंट पर बहुत से परिवार अपने बच्चों के साथ हर रोज खाना खाने के लिए आते हैं। लेकिन रेस्टोरेंट स्टाफ की लापरवाही के चलते आये दिन यहां पर कुछ न कुछ बवाल होता रहा है। वहीं पुलिस भी ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं करती। जिससे यहां पर इस तरह के मामले बंद हो सकें।
वहीं इस वीडियो को लोग अब तरह तरह की बातें लिखकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं। निशांत शर्मा (भारद्वाज) नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो पर कई दूसरे यूजर्स ने भी कमेंट कर आपत्ति जताई है। सपा और कांग्रेस ने भी वायरल अश्लील वीडियो पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं नगर कोतवाली इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो कहां का है, इसकी जांच कराई जायेगी। इसके बाद मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।