रुद्रप्रयाग: मदमहेश्वर पैदल रास्ते में पुल बहा, फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रुद्रप्रयाग, संवादपत्र । प्रदेश में बारिश का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच रुद्रप्रयाग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मदमहेश्वर पैदल रास्ते पर गोंडार में एक पुल बह गया है।

करीब 30 पर्यटक फंसे बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ की एक टीम इंस्पेक्टर अनिरूद्ध भंडारी के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर से मदमहेश्वर से पांच किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर पहुंच गयी है । उनके अनुसार, वहां पर करीब तीस लोग हैं जिनमें से अभी तक 10 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। 

अन्य लोगों को भी जल्द ही  सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। वहीं एसडीआरएफ की एक अन्य टीम भी अगस्त्यमुनि से पैदल मार्ग से होते हुए घटनास्थल पर पहुंच गयी है। पंचकेदार श्रृंखला में से एक मदमहेश्वर मंदिर उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में करीब 11 हजार फुट की उंचाई पर स्थित है। 



Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment