रुद्रपुर: Social Media से मिला घर से भागने का Idea, क्रिकेट एकेडमी में जाने की कर रहा था जिद

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रुद्रपुर, संवाद पत्र। क्रिकेट एकेडमी में जाने की जिद को पूरा करने के लिए हमजा ने घर से भागने का आइडिया सोशल मीडिया में देखा था। सोशल मीडिया में चली एक कहानी के मुताबिक एक युवक घर से भागता है और जब बरामद होता तो परिवार के लोगों ने उसे क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया था। इसी कारण हमजा ने भी इसी आइडिया को आत्मसात कर भागने का निर्णय लिया।

लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फत्र्याल ने बताया कि हमजा से हुई पूछताछ में उसने बताया कि एक दिन वह मोबाइल पर फेसबुक देख रहा था। फेसबुक पर एक कहानी सामने आई। जिसमें एक युवक घर से लापता हो जाता है और जब बरामद होता है तो उसकी घरवालों ने क्रिकेट एकेडमी में जाने की जिद पूरी कर दी। इसके अलावा उसने सोशल मीडिया पर अपनी जिद मनवाने की कई कहानियां भी देखी।

बताया कि वह भी कई दिनों से घरवालों पर क्रिकेट एकेडमी में जाने की जिद कर रहा था, लेकिन घर वाले टालमटोल कर रहे थे। जिसके बाद उसने दो जुलाई को घर से भागने का फैसला किया और शाम आठ बजे के करीब रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से लालकुआं स्टेशन पर उतर गया। उस वक्त वह बिल्कुल भी घर नहीं जाना चाहता था, क्योंकि उसको यकीन था कि वह जितना घरवालों को मानसिक परेशान करेगा और जब वह घर जाएगा तो घर वाले उसी क्रिकेट एकेडमी भेज देंगे, लेकिन वह अपनी ही कल्पना में फंसता चला गया।

हमजा को लेकर घर में हुआ कलेश
चर्चित हमजा लापता प्रकरण में घर से चले जाने के बाद उसकी मुलाकात ट्रेन में एक व्यक्ति से हुई। बताया कि व्यक्ति लालकुआं उसे अपने घर ले गया। जहां उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया और तीन दिन बीत जाने के बाद घर में कलेश होने लगा तो व्यक्ति ने उसे पुन: रेलवे स्टेशन के आसपास छोड़ दिया। जहां उसकी मुलाकात एक कारपेंटर से हुई। आरोप था कि कारपेंटर उसे क्रिकेट एकेडमी में भेजने का झांसा देकर साथ ले गया और अपने साथ काम पर ले जाने लगा। जब उसे लगा कि कारपेंटर बेवकूफ बना रहा है। तो वह मौका पाकर वहां से भाग गया।

कारपेंटर से हो सकती है पूछताछ
बरामद हमजा के बयानों के बाद कारपेंटर पर बंधक बनाने जैसे आरोप-प्रत्यारोप लगने शुरू हो गए हैं। जहां परिजन बंधक बनाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं आसपास के लोगों के मुताबिक कारपेंटर हमजा को किसी से भी नहीं मिलने देता था। जबकि आरोपी को पता था कि किशोर घर से लापता है। ऐसे में कारपेंटर की वास्तविक कहानी क्या होगी। इसके लिए रुद्रपुर पुलिस कारपेंटर से पूछताछ कर सकती है। यदि कारपेंटर ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का सही से जवाब नहीं दिया तो पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

रुद्रपुर पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल
हमजा की गुमशुदगी को लेकर जहां पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने गंभीर आरोप लगाए। वहीं परिजनों ने पुलिस पर सुस्त खोजबीन का आरोप लगाया। पूर्व विधायक ठुकराल का आरोप था कि हमजा के लापता होते ही पुलिस से कई बार गुहार लगाई। यहां तक हमजा की मां ने रो-रोकर टीमें लगाने की गुहार लगाई। बावजूद पुलिस गुमराह की करती रही और रुद्रपुर से महज बीस किलोमीटर की दूरी लालकुआं से किशोर बरामद होता है। वहीं परिवार ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के साथ ही पुलिस प्रशासन ने महज दो सिपाही ही साथ दिए और टीमें लगाने का हवाला देते रहे। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment